27 Aug 2025
Photo: Pixabay
27 अगस्त यानी आज से के गणेश चतुर्थी का पावन पर्व शुरू हो चुका है, जो 6 सितंबर, अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होगा.
Photo: ITG
गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिन का होता है, जिसमें बड़ी ही धूमधाम से भगवान गणेश का जयकारा लगाया जाता है और उपासना की जाती है.
Photo: ITG
ज्योतिषियों की मानें तो, आज हमें गणेश जी में स्थापना में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा और क्या उन्हें अर्पित करने से बचना चाहिए.
Photo: Pexels
गणेश जी को तुलसी पत्र चढ़ाना बहुत ही अशुभ माना जाता है. कथानुसार, एक बार माता तुलसी ने गणेश जी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था. तब से गणेश पूजा में तुलसी चढ़ाना वर्जित माना जाता है.
Photo: AI Generated
इसके अलावा, केतकी के फूल भी गणेश जी को नहीं चढ़ाना चाहिए. इसे चढ़ाने से पूजा का फल अधूरा रह जाता है.
Photo: Pexels
गणेश जी की पूजा में काले रंग की चीजें भी नहीं चढ़ानी चाहिए. विशेषरूप से काले तिल. क्योंकि काले रंग यम देवता का प्रतीक माना जाता है.
Photo: Ai Generated
वहीं, भगवान गणेश की पूजा में टूटे हुए अक्षत का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से भगवान गणेश रुष्ट हो जाते हैं.
Photo: Pixabay
गणेश चतुर्थी की स्थापना का मुहूर्त आज सुबह 11:01 मिनट से शुरू हो जाएगा, जो कि दोपहर 1:40 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा, दूसरा मुहूर्त दोपहर 1:39 मिनट से लेकर शाम 6:05 मिनट तक रहेगा.
Photo: Pexels