21 Aug 2025
Photo: Ai Generated
रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश को समर्पित गणेश चतुर्थी का त्योहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. खासकर यह उत्सव महाराष्ट्र में बड़े भव्य रूप से मनाया जाता है.
Photo: Pixabay
इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन घर-घर में गणपति बप्पा की स्थापना की जाएगी और दस दिनों तक उनका विधिवत पूजन होता है.
Photo: Ai Generated
साथ ही इस साल 7 सितंबर को गणेश विसर्जन होगा. इस दौरान भक्त पंडाल, घरों और मंदिरों में भगवान के भव्य आयोजन में लग जाते हैं.
Photo: Getty Images
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बप्पा के स्वागत से पहले घर को शुद्ध और सकारात्मक बनाना बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं जिन्हें गणेश चतुर्थी से पहले घर से बाहर करना चाहिए.
Photo: Pixabay
ऐसे में आइए जानते हैं इन खास चीजों के बारे में जिन्हें बप्पा के आगमन से पहले घर से निकाल देना चाहिए.
Photo: Pixabay
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में खराब या रुकी हुई घड़ी रखना अशुभ माना जाता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और परिवार की तरक्की रुक सकती है.
Photo: Ai Generated
इसलिए ऐसी घड़ी को गणेश चतुर्थी से पहले या तो ठीक करवा लें या तुरंत हटा दें क्योंकि इससे घर में दरिद्रता का वास हो सकता है.
Photo: Ai Generated
घर में टूटी-फूटी या बहुत पुरानी मूर्तियां रखना शुभ नहीं माना जाता है. इससे घर की सुख-समृद्धि में बाधा आती है. इन मूर्तियों को सम्मानपूर्वक किसी बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए.
Photo: Ai Generated
घर में रखा टूटा हुआ सामान, जंग लगे बर्तन या लंबे समय से इस्तेमाल न किया गया फर्नीचर वास्तु दोष को जन्म देता है. इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होती है.
Photo: Ai Generated