26 Aug 2025
Photo: Pixabay
गणेश चतुर्थी का त्योहार कल यानी 27 अगस्त को मनाया जाएगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर आता है.
Photo: Pexels
धार्मिक मान्यता के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं और उनकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं.
Photo: Pexels
गणेश चतुर्थी का पर्व अनंत चतुर्दशी तक चलता है. यह त्योहार ज्यादातर महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
Photo: Pexels
इस बार गणेश चतुर्थी बेहद खास मानी जा रही है. दरअसल, गणेश चतुर्थी पर एक साथ रवि योग, धन योग, लक्ष्मी नारायण योग, गजकेसरी योग, शुभ योग और आदित्य योगों का निर्माण होने जा रहा है.
Photo: Pexels
चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त यानी आज दोपहर में 1:54 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 27 अगस्त यानी कल दिन में 3:44 मिनट पर होगा.
Photo: Pixabay
27 अगस्त यानी कल पूजन मुहूर्त सुबह 11:05 मिनट से लेकर दोपहर में 1:40 मिनट तक रहेगा. अवधि सिर्फ 2 घंटे 34 मिनट की होगी.
Photo: Pexels
गणेश चतुर्थी के दिन रवि योग समेत कई सारे योगों का निर्माण होगा. ऐसा संयोग 500 सालों में एक बार देखने को मिलता है. इसके साथ हस्त नक्षत्र का भी योग है.
Photo: Pexels
इस दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा लें और उसको साफ करें. फिर एक कलश में जल भरकर, उस पर गणेश जी को शुभ मुहूर्त में स्थापित करें. उसके बाद गणेश जी को सिंदूर, दूर्वा, घी चढ़ाएं और 21 मोदक का भोग लगाएं.
Photo: Pexels