26 या 27 अगस्त कब है गणेश चतुर्थी? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

17 Aug 2025

Photo: Ai Generated

हिंदू धर्म में गणेश महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश को समर्पित है. 

Photo: Pixabay

हर साल यह पर्व भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है और भाद्रपद माह की शुक्‍ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी अनन्त चतुर्दशी को गाजे बाजे के साथ समाप्त होता है. 

Photo: Ai Generated

इस दौरान भक्त पूरे श्रद्धा भाव से घरों, मंदिरों और पंडालों में 10 दिनों तक गणपति बप्पा की स्थापना और पूजा-अर्चना करते हैं.

Photo: Getty Images

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त 2025 दोपहर 01:54 मिनट से शुरू होगी और 27 अगस्त दोपहर 03:44 मिनट तक रहेगी. ऐसे में इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025, बुधवार को मनाया जाएगा. 

गणेश चतुर्थी 2025 की तिथि

Photo: Pixabay

शास्त्रों में मध्याह्न काल को गणपति स्थापना का सबसे शुभ समय माना गया है. मान्यता है कि इसी समय भगवान गणेश का जन्म हुआ था.

गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Photo: Pixabay

इस साल गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त 27 अगस्त को सुबह 11:05 मिनट से दोपहर 01:40 मिनट तक रहेगा. मान्यता है कि इस समय पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

Photo: AI Generated

इस बार गणेश चतुर्थी का दिन बेहद खास है. पर्व की शुरुआत बुधवार को हो रही है, जिसे बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन शुभ योग, शुक्ल योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बनेगा. साथ ही हस्त नक्षत्र और चित्रा नक्षत्र भी रहेंगे.

गणेश चतुर्थी 2025 के शुभ योग

Photo: Pixabay

हर साल गणेश विसर्जन का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर 2025, शनिवार को पड़ रही है.

कब होगा गणेश  विसर्जन 2025

Photo: Getty Images