8 दिन बाद है गणेश चतुर्थी का पर्व, घर ले आएं ये शुभ चीजें

19 Aug 2025

Photo: AI Generated

गणेश चतुर्थी का त्योहार इस साल 27 अगस्त से शुरू होगा, जो 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर समाप्त होगा. यह 10 दिवसीय उत्सव भगवान गणेश की पूजा और उत्सव के साथ मनाया जाएगा.

Photo: AI Generated

हर साल, भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार मनाया जाता है.

Photo: AI Generated

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन कुछ विशेष वस्तुओं को घर लाना अत्यधिक शुभ माना जाता है, जिससे भगवान गणेश और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त होती है.

Photo: Pixbay

गणेश चतुर्थी के अवसर पर कुछ विशेष वस्तुओं को घर लाने से आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति की प्राप्ति होती है, आइए जानते हैं उन वस्तुओं के बारे में.

Photo: AI Generated

गणेश चतुर्थी के दिन एकाक्षी नारियल को घर लाना अत्यधिक शुभ माना जाता है, इससे आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं. घर में सुख- समृद्धि का वास होता है और साथ ही इसकी नियमित पूजा करने से लाभ मिलता है.

एकाक्षी नारियल

Photo: Pixabay

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शंख घर के वास्तु दोष को दूर करने में मददगार होता है और नकारात्मक ऊर्जाओं को समाप्त करता है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में शंख होता है, वहां माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है.

शंख

Photo: Pixabay

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में नृत्यरत गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करना अत्यधिक शुभ माना जाता है, इससे आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

गणेश जी की नृत्य प्रतिमा

Photo: Pixabay

ऐसा माना जाता है कि भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की कृपा से घर में धन की वर्षा होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में कुबेर की मूर्ति स्थापित करना शुभ माना जाता है, जिससे आर्थिक समृद्धि बनी रहती है.

कुबेर की मूर्ति

Photo: AI Generated