इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर से आरंभ होने जा रहा है. 10 दिन तक चलने वाला यह त्योहार भगवान गणेश को समर्पित है.
गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है और अगले 10 दिन तक उसकी विधिवत उपासना करने की पंरपरा है.
ज्योतिषविदों के अनुसार, इस दिन गणपति की एक खास प्रतिमा घर लाने से धन-दौलत और सुख समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है.
यदि आप धन, ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि पाना चाहते हैं तो गणेश की ऐसी मूर्ति घर लाएं जिसमें उनकी सूंड दाएं हाथ की ओर मुड़ी हो.
यदि यह मूर्ति पीतल से निर्मित हो तो यह और भी उत्तम होगा. घर में गणेश की ऐसी प्रतिमा रखने से कभी धन का अकाल नहीं पड़ता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गणेश की मूर्ति को घर में हमेशा पश्चिम, उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.
भगवान गणेश की प्रतिमा को कभी दक्षिण दिशा में न रखें. ऐसा करने के परिणाम विपरीत भी हो सकते हैं.
धन प्राप्ति के लिए गणपति को रोज 11 हरी पत्ती दूब अर्पित करें. फिर 'ओम नमो भगवते गजाननाय' मंत्र का 108 बार जाप करें.