19 सितंबर को गणेश चतुर्थी से गणपति महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है. और इसका समापन 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के साथ होगा.
19 सितंबर को गणेश भक्त अपने घरों में गणपति की प्रतिमा स्थापित करेंगे और अगले 10 दिनों तक उनकी विधिवत पूजा करेंगे.
ज्योतिषविदों ने सलाह दी है कि गणपति की प्रतिमा शुभ मुहूर्त देखकर ही स्थापित करनी चाहिए. इससे पूजा का पूरा फल मिलता है.
गणेश चतुर्थी पर बप्पा की स्थापना का मुहूर्त 19 सितंबर दिन मंगलवार को सुबह 11.07 बजे से दोपहर 01.34 बजे तक रहेगा.
19 सितंबर को सुबह 11.50 बजे से दोपहर 12.39 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. आप इस मुहूर्त में भी गणेश स्थापना कर सकते हैं.
घर में गणेश की ऐसी प्रतिमा ही लेकर आएं, जिसमें उनकी सूंड बाईं ओर घूमी हो. अगर मिट्टी या पीतल की प्रतिमा लाएं तो शुभ होगा.
गणपति स्थापना के लिए पूर्व दिशा और उत्तर-पूर्व कोण को शुभ माना गया है. दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम कोण में गणपति स्थापित न करें.
गणेश स्थापना की पूजा में तुलसी दल का प्रयोग बिल्कुल न करें. इसमें केतकी के फूल, सफेद वस्त्र और स्फ्टिक माला का प्रयोग भी वर्जित है.