21 July 2025
PC: AI Generated
वैदिक पंचांग के अनुसार 26 जुलाई को धन और वैभव के प्रतीक शुक्र ग्रह और सुख, समृद्धि और ज्ञान के दाता गुरु बृहस्पति एक ही राशि में युति करेंगे.
PC: AI Generated
यह विशेष योग गजलक्ष्मी राजयोग कहलाता है, जो अत्यंत शुभ और भाग्यवर्धक माना जाता है. यह राजयोग लगभग 12 वर्षों के अंतराल के बाद पुनः बन रहा है .
PC: AI Generated
इस शुभ संयोग का प्रभाव विशेष रूप से तीन राशियों तुला, वृष और कुंभ पर अत्यंत सकारात्मक रूप से पड़ेगा और इनकी किस्मत में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
PC: AI Generated
यह राजयोग तुला राशि वालों की किस्मत बदल सकता है. साथ ही आप छोटी-बड़ी यात्रा पर जा सकते हैं.
PC: AI Generated
नौकरी पेशा लोगों की पद्दोनति हो सकती है.तुला वालो की रुची धर्म की तरफ बढ़ सकती है.
PC: AI Generated
नवपंचम राजयोग से वृष राशि वालों की राशि में धन स्थान बनने जा रहा है. इससे आय में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होगी. फंसा हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है.
PC: AI Generated
परिवार में चल रहे मतभेद खत्म होंगे. साथ ही बिजनेस में भी तरक्की मिल सकती है.
PC: AI Generated
कुंभ राशि वालों के लिए यह राजयोग पंचम स्थान पर बनने जा रहा है. इसलिए इस समय आपको संतान से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है.
PC: AI Generated
प्रेम संबधों में सुधार होगा. फाइनेंशियल कंडीशन भी बेहतर होगी. कुंभ राशि वालों की लव मैरिज भी हो सकती है.
PC: AI Generated