मई में चमकेगा भाग्य, बृहस्पति का गोचर लाएगा इन राशियों के लिए खुशियों की बहार

02 May 2025

aajtak.in

हर ग्रह एक निश्चित समय पर अपनी राशि बदलता है, जिसे ग्रह गोचर कहा जाता है. यह परिवर्तन सभी राशियों पर प्रभाव डालता है — किसी पर शुभ, तो किसी पर अशुभ.

मई का महीना शुरू हो घया है और इस महीने कई प्रमुख ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं देवगुरु बृहस्पति, जिन्हें शुभता, ज्ञान और विस्तार का प्रतीक माना जाता है.

14 मई 2025 को बृहस्पति वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही चंद्रमा विराजमान होंगे. इस योग से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा — एक अत्यंत शुभ योग, जो जीवन में उन्नति, धन, मान-सम्मान और समृद्धि प्रदान करता है.

आइए जानते हैं कि इस परिवर्तन का सकारात्मक प्रभाव मुख्य रूप से चार राशियों पर पड़ेगा.

बृहस्पति की कृपा से आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी. धन लाभ के संकेत हैं और नौकरी में बदलाव के लिए समय अनुकूल है. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति और खुशियों की वृद्धि होगी.

वृषभ राशि

धार्मिक और सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आध्यात्मिक झुकाव महसूस होगा. कार्य के सिलसिले में यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. नौकरी में पदोन्नति और वेतन वृद्धि की संभावना है. 

कर्क राशि

व्यवसाय में तेजी से वृद्धि होगी. कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट या डील मिलने की संभावना है. नया व्यापार शुरू करने के लिए समय शुभ रहेगा. संतान से जुड़ी कोई शुभ सूचना मिल सकती है.

तुला राशि

संपत्ति संबंधी मामलों में प्रगति होगी. आय के नए स्रोत खुलेंगे और खर्चे सीमित रहेंगे, जिससे बैंक बैलेंस बढ़ेगा. मानसिक शांति और वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी.

धनु राशि