13 July 2025
Pc: Ai Generated
देवों के देव महादेव का प्रिय महीना सावन शुरू हो गया है. हिंदू धर्म में श्रावण मास को अत्यंत पवित्र और पूजनीय माना जाता है.
Pc: Ai Generated
मान्यता है कि भोलोनाथ को प्रसन्न करने के लिए यह मास सबसे उत्तम होता है. इस बार श्रावण 9 अगस्त तक रहने वाला है, जिसमें 4 सोमवार पड़ रहे हैं.
Pc: Pixabay
सावन के सोमवार को बेहद शुभ और कल्याणकारी माना जाता है. इस साल सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई, कल पड़ रहा है.
Pc: Ai Generated
मान्यता है कि इस दिन भक्ति-भाव के साथ शिव जी की आराधना करने से जातक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और भोलेनाथ की कृपा सदैव उसपर बनी रहती है.
Pc: Pixabay
ऐसे में आइए जानते हैं कि सावन के पहले सोमवार के दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए क्या करें?
Pc: Getty Images
सावन के पहले सोमवार को स्नान आदि के बाद साफ कपड़े धारण करें और शिव मंदिर जाए. शिवलिंग पर जल, गंगाजल, घी, शहद और दूध से अभिषेक करें. साथ ही मंत्रों का जाप करें. इससे भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं और जातक के जीवन की समस्त परेशानियां दूर करते हैं.
Pc: Ai Generated
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा और भांग अतिप्रिय है. ऐसे में इन खास दिन पर शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही प्रत्येक बेलपत्र पर ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखें.
Pc: Ai Generated
माना जाता है कि शिवलिंग पर सफेद-पीला चंदन और भस्म लगाने से जीवन से नकारात्मकता दूर होती है. साथ ही खुशियों का आगमन होने लगता है.
Pc: Getty Images
सावन के पहले सोमवार के दिन गरीबों अन्न, वस्त्र या धन को दान करें. ऐसा करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और जातक की मनोकामना जल्द पूरी करते हैं.
Pc: Ai Generated