17 June 2025
By- Aajtak.in
फेंगशुई के अनुसार, घर में कछुआ रखना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.
अगर आप अपने घर में फेंगशुई कछुआ रख रहे हैं तो हमेशा उत्तर दिशा में ही रखें.
अगर आप इस दिशा में कछुआ नहीं रखते हैं तो यह आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है.
लेकिन अगर आप उत्तर दिशा में कछुआ रखते हैं तो इससे धन लाभ तो होगा ही, दुश्मनों का नाश भी होगा.
अगर आप कारोबारी हैं तो अपनी दुकान के मेन गेट पर कछुए की तस्वीर लगाएं.
ऐसा करने से धन लाभ तो होगा ही, आपके रुके हुए कार्य भी बन जाएंगे.
अगर घर में कोई बीमार है तो घर की दक्षिण - पूर्व दिशा में लकड़ी का कछुआ स्थापित करें.
करियर में तरक्की चाहते हैं, तो कार्यस्थल पर उत्तर दिशा में काले रंग का कछुआ रखें.