फेंगशुई में ऐसी कई चीजों का जिक्र किया गया है, जो जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाती हैं.
फेंगशुई के अनुसार, घर में जापानी बिल्ली मानेकी नेको की यह मूर्ति रखना काफी अच्छा माना जाता है.
फेंगशुई के अनुसार, इस जापानी बिल्ली की मूर्ति को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.
फेंगशुई के अनुसार, जिस घर या दुकान में यह बिल्ली रखी हो, वहां सकारात्मकता रहती है और आर्थिक तंगी नहीं होती है.
ध्यान रहे कि फेंगशुई की यह लकी कैट अलग-अलग रंगों में आती है. हर रंग का अलग प्रभाव है.
सौभाग्य प्राप्ति के लिए हरे रंग की बिल्ली को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखें.
अगर लव लाइफ ठीक करना चाहते हैं तो लाल रंग बिल्ली को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें.
वहीं अगर घर में चाहते हैं कि पैसा टिका रहे तो इसके लिए नीले रंग की बिल्ली को दक्षिण-पूर्व दिशा में रख दें.
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, यह दिशा भगवान कुबेर की मानी जाती है, जो धन के देवता कहे गए हैं.