फर्श पर इन चीजों का गिरना माना जाता है अशुभ

By: Sachin Dhar Dubey 14th October 2021

सनातन धर्म में किसी भी कार्य को करते समय वास्तु शास्त्र का बहुत ध्यान रखा जाता है.

वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं. जिनका फर्श पर गिरना अशुभ माना जाता है.

रसोई में दूध गिरना इस बात का संकेत है कि घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है.

भगवान शनि के कोप से बचने के लिए शनिवार को तेल का दान करने की परंपरा भी है.

तेल गिरने से आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं और परिवार को धन की हानि भी उठानी पड़ सकती है. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक नमक का गिरना शुक्र और चंद्रमा से संबंधित नकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है.

अगर आपके घर में बार-बार नमक गिरने की घटनाएं हो रही हों तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपके घर में कोई वास्तु दोष है.

अन्न का हाथ से गिरना इस बात का संकेत है कि अन्नपूर्णा देवी आपसे किसी बात से रुष्ट हैं.

अन्नपूर्णा देवी को प्रसन्न करने के लिए रसोई में उनकी कोई तस्वीर जरूर लगानी चाहिए.

काली मिर्च के गिरने से संबंधों में तनाव बढ़ता है. इससे पति-पत्नी के बीच मनमुटाव या झगड़े की आशंका होती है.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...