14 Mar 2025
aajtak.in
14 मार्च यानी आज फाल्गुन पूर्णिमा मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को फाल्गुन पूर्णिमा मनाई जाती है.
मान्याताओं के अनुसार, फाल्गुन मास के दिन श्रीहरि और माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, फाल्गुन पूर्णिमा के दिन व्रत रखने से मनुष्य के दुखों का नाश होता है और इसी तिथि को होली के त्योहार भी मनाया जाता है.
वहीं, फाल्गुन पूर्णिमा से कुछ राशियों का अच्छा समय शुरू होने वाला है. तो आइए जानते हैं उनके बारे में.
वृषभ राशि वालों के लिए फाल्गुन पूर्णिमा बेहद शुभ मानी जा रही है. जीवन में खुशहाली आएगी. सेहत से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. करियर और कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. व्यापार से संबंधित यात्रा की योजना बन सकती है.
फाल्गुन पूर्णिमा से मिथुन राशि वालों के बिगड़े काम बनेंगे. करियर में लाभ होगा. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे होंगे. कारोबार में लाभ होगा.
सफलता के योग बनेंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. परिवार के साथ संबंध अच्छे होंगे. आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं.
फाल्गुन पूर्णिमा से कुंभ वालों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ेगी. विभिन्न क्षेत्रों में अनुकूल परिणाम मिलेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.