कथावाचक चित्रलेखा ने बताया कैसे होगा कलयुग का अंत, इस स्तर तक बढ़ जाएगा पाप

18 apr 2025

aajtak.in

कथावाचक चित्रलेखा एक आध्यात्मिक वक्ता हैं. जो कि प्रेरक वार्ताओं और धर्मोपदेश के लिए प्रसिद्ध हैं.

अक्सर लोगों ने कलयुग के बारे में कई बातें सुनी हैं. वहीं, सबसे ज्यादा बातें कलयुग के अंत के बारे में लोग सुन रहे हैं.

तो आइए कथावाचक चित्रलेखा से जानते हैं कि कलयुग का अंत कैसा होगा. 

कथावाचक चित्रलेखा के मुताबिक, कलयुग का अंत बहुत ही भयानक होगा और सबकी सोच से परे होगा.

भागवत में लिखा है कि कलयुग की आयु 4,32,000 साल है और इसको बीते हुए केवल 5000 साल हुए हैं. 

कथावाचक चित्रलेखा के मुताबिक, त्रेता में एक रावण था. द्वापर में एक कंस था. पर कलयुग में इन राक्षसों की कोई गिनती नहीं होगी.

आगे चलकर कलयुग में लोगों में राक्षसवृत्ति हैवानियत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. 

कलयुग के अंत में आदमी की उम्र है घटते घटते 20 साल पहुंच जाएगी. वहीं, पाप और अत्याचार तो बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगा.

इन पापों और अत्याचारों को समाप्त करने के लिए तब अंत में घोड़े पर सवार होकर एक राजा के जैसे भगवान कल्कि आएंगे.