एकदंत संकष्टी चतुर्थी कल, भूलकर न करें ये गलतियां

एकदंत संकष्टी चतुर्थी 26 मई यानी कल मनाई जाएगी. इस दिन भगवान गणेश की उपासना की जाती है. 

कहते हैं कि भगवान गणेश का पूजा पाठ करने से जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.

संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

संकष्टी चतुर्थी के दिन मन में कोई गलत विचार ना लाएं और ना किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करना चाहिए. 

संकष्टी चतुर्थी के दिन ब्राह्मणों का अपमान नहीं करना चाहिए. बल्कि, इस दिन दान धर्म का कार्य करना चाहिए.

संकष्टी चतुर्थी के मांस मदिरा का सेवन करना निषेध चाहिए. घर का सात्विक भोजन ही बनाएं. 

इसके अलावा संकष्टी चतुर्थी के दिन काले रंग के वस्त्र धारण करके भगवान गणेश की पूजा नहीं करनी चाहिए.

संकष्टी चतुर्थी के दिन पारण करने से खाना और जल अर्पित करना वर्जित माना जाता है.