क्या सुबह के देखे गए सपने होते हैं सच? जानें सपनों से जुड़े ये खास रहस्य

15 MAR 2025

aajtak.in

सपने मन की एक विशेष अवस्था होते हैं. और सपनों में वास्तविकता का आभास होता है.

सपने ना तो जागृत अवस्था में आते हैं और ना ही निद्रा में आते हैं. बल्कि, सपने जागृत और निद्रा दोनों के बीच की अवस्था में आते हैं जिसे तुरीयावस्था कहा जाता है.

सपने आने के पीछे खान-पान और बीमारियों की भूमिका होती है. साथ ही, सपनों के पीछे ग्रह और राशियां भी जिम्मेदार होती हैं.

हर सपने का कोई अर्थ नहीं होता है, ज्यादातर सपने निरर्थक होते हैं. केवल 10 प्रतिशत सपने ही सच होते हैं.

अगर आप झरना, नदी से संबंधित सपने देखते हैं तो इसका मतलब आपका कफ तत्व गड़बड़ है. 

अगर सपना सूर्य, ज्वालामुखी दिखे तो इसका मतलब पित्त का संतुलन गड़बड़ है.

इसके अलावा हाथी, बंदर, हंस, गाय से जुड़े अगर सपने आ रहे हैं तो ये सपने बहुत ही शुभ माने गए हैं.

जानवरों का सपना

इन सपनों का मतलब है कि धन संपत्ति आने वाली है या संतान की प्राप्ति होने वाली है.

सपने में अगर सांप दिखे तो आपकी लापरवाही के कारण आप मुश्किल में आ सकते हैं.

अगर सपने में कमल का फूल या फल दिखे तो दैवीय संतान होने के लक्षण हैं.

फूल का सपना

सपने में किसी की मृत्यु दिखे तो समझें कि संकट टल गया है. या सपने में मृत व्यक्ति दिखे तो समझें कि उनकी इच्छाएं अतृप्त हैं.

सपने में अगर कोई उत्सव जैसे शादी, पार्टी या कोई बड़ा उत्सव दिखे तो समझें कि आप बीमार होने वाले हैं.

विवाह का सपना