जब सपने में दिखे सांप, तो समझिए शुरू होने वाला है अच्छा समय

17 Apr 2025

Aajtak.in

नींद के दौरान देखे जाने वाले सपनों का हमारे जीवन से गहरा संबंध होता है. कभी ये सपने सुखद होते हैं तो कभी डरावने. 

हर सपना कोई न कोई संकेत जरूर देता है. कभी ये भविष्य की चेतावनी होते हैं, तो कभी शुभ अवसरों का संकेत.

सपनों की रहस्यमयी दुनिया में सांप एक ऐसा संकेत है, जो अक्सर डर के साथ आता है, लेकिन हर सपना डरावना नहीं होता कभी-कभी ये आने वाली घटनाओं का इशारा भी हो सकता है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि सपने में सांप का दिखना, किस ओर इशारा करता है. क्या ख्वाब में सांप का दिखना शुभ माना जाता है या अशुभ?

अगर आपको सपनों में बार-बार सांप नजर आता है, तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है. यह सपना दर्शाता है कि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष या पितृ दोष हो सकता है. ऐसे में किसी ज्योतिषी से पूछकर पूजा-पाठ करवाना लाभदायक होगा.

बार-बार सांप दिखना

अगर आप सपने में मरा हुआ सांप देखते हैं, तो यह एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपके जीवन में आने वाली बाधाएं खत्म होने वाली हैं. यह राहु दोष या पितृ दोष से मुक्ति का भी प्रतीक हो सकता है.

मृत सांप का सपना

सपनों में अगर आपको सांप के बच्चे नजर आते हैं, तो यह चेतावनी है कि आपको आने वाले समय में किसी समस्या या संकट का सामना करना पड़ सकता है. यह सपना सतर्क रहने का संकेत देता है.

सांप के बच्चे दिखना

अगर आपको सपने में काले रंग का सांप दिखाई देता है तो यह इस बात का संकेत है कि आपकी कुंडली में काल सर्प दोष है. अगर सपने में सफेद रंग का सांप दिखाई देता है तो यह कुछ शुभ होने का संकेत है.

सांप का रंग क्या बताता है?

वहीं हरे रंग के सांप के दिखने का अर्थ है कि आपके भविष्य में जल्द ही कोई शुभ घटना घटने वाली है और आर्थिक संकट दूर होने वाला है.

अगर सपने में नाग-नागिन का जोड़ा दिखाई देता है, तो यह आपके पूर्वजों का संकेत हो सकता है. वे चाहते हैं कि आप अपने कुल देवी-देवता की उपासना करें.

सांप का जोड़ा दिखना