15 May 2025
Aajtak.in
घर में मां लक्ष्मी का आगमन मुख्य द्वार से होता है. लेकिन दरवाजे से जुड़ी कुछ गलतियां अक्सर इंसान की बर्बादी का मार्ग बन जाती हैं.
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में एकसीध में तीन या तीन से ज्यादा दरवाजे कभी नहीं लगवाने चाहिए.
Getty Images
अगर घर के अंदर एकसीध में तीन या उससे ज्यादा दरवाजे रहेंगे तो घर की प्रगति रुक जाएगी और धन का नुकसान होगा.
2. ध्यान रहे की घर का मुख्य द्वार कभी भी बाहर की तरफ नहीं खुलना चाहिए. ये दरवाजा हमेशा अंदर की तरफ ही खुलवाएं.
Getty Images
3. घर के मुख्य द्वार की आकृति त्रिकोणाकार, गोलाकार, वर्गाकार या बहुभुज नहीं होनी चाहिए. मुख्य द्वार टूटा-फूटा भी नहीं होना चाहिए.
Getty Images
4. मुख्य द्वार के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा अशुभ मानी जाती है. मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर दिशा में होना सबसे शुभ होता है.
Getty Images
मुख्य द्वार का आकार घर के आकार के अनुसार होना चाहिए और वो घर के बीच में न रहकर दाईं या बाईं ओर रहना चाहिए.
Getty Images
मुख्य द्वार के आस-पास हमेशा पेड़-पौधे रहने चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.