इस सफेद चीज का गुप्त दान कंगाल को भी बना देगा धनवान, संवर जाएगी तकदीर

15 APR 2025

दान-दक्षिणा का रिवाज राजा-महाराजाओं के जमाने से चला आ रहा है. क्या आप जानते हैं कि कई ऐसी चीजें हैं जिनको दान करने से आप रंक से राजा बन सकते हैं

नमक- किसी भंडारे या लंगर में यदि आप नमक दान करते हैं तो इससे आपको महापुन्य प्राप्त होगा.

माचिस- अगर आपके जीवन में कष्ट या तकलीफ है तो आप मंगलवार के दिन माचिस का गुप्त दान करके अपने अनेक कष्ट दूर कर सकते हैं.

आसन- आप किसी मंदिर में आसन का दान भी कर सकते हैं. जितने भी लोग उस पर बैठकर पूजा करेंगे, उस पूजा का पुण्य आपको मिलेगा.

लोटा- यदि आप शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले पात्र का दान करते हैं तो इससे आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी.

दीपक- कार्तिक मास की पूजा में यदि आप मंदिर में मिट्टी के दीयों का दान करेंगे तो आपको उस पूजा का पूरा फल मिलेगा.

यह बात जरूर ध्यान में रखें कि इनमें से किसी भी दान को करने से पहले या बाद में उसके बारे में किसी को न बताएं.

अगर आप इस दान की जानकारी किसी को दे देंगे, तो वह गुप्त नहीं रह जाएगा. और न ही आपको इसका फल प्राप्त होगा.