दिवाली 2021 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत 2 नवंबर 2021 को धनतेरस के साथ होगी.
4 नवंबर 2021 दिन गुरुवार को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. मान्यता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए कुछ विशेष तैयारी करने से आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है.
आइए ज्योतिष के अनुसार जानते हैं इन विशेष कार्यों के बारे में.
मां लक्ष्मी जी के पैर के चिन्ह को घर के मुख्य दरवाजे पर अंकित करें. ध्यान रहे, पैरों के ये निशान घर के अंदर की तरफ हों.
मान्यता है कि ऐसा करने से दिवाली की रात माता लक्ष्मी आपके घर आगमन हो सकता है साथ ही उनका आशीर्वाद भी प्राप्त हो सकता है.
घर के मुख्य दरवाजे पर चांदी का स्वास्तिक लगाना चाहिए. अगर यह संभव ना हो तो रोली का स्वास्तिक बना सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी भक्तों के घरों में वास करने आती हैं. इसलिए घर के मुख्य दरवाजे पर उनके स्वागत के लिए आम और केले के पत्तों से तोरण बनाना शुभ होता है.
फूलों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. धनतेरस के दिन तोरण लगाएं और इसे दिवाली के एक दिन बाद तक रखें.
मान्यता है कि रंगोली परिवार में शांति ओर समृद्धि लाती है. अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं.