शारदीय नवरात्रि में दो तिथियां एक साथ होने की वजह से इस बार नवरात्रि आठ दिन के हैं.
ज्योतिष के अनुसार, नवरात्रि के समय में ऐसे उपाय होते हैं जिन्हें करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है.
आइए ज्योतिष के अनुसार जानते हैं कि नवरात्रि में कौन से उपाय करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
नवरात्रि के दिनों में अपने घर के मंदिर में देवी मां को लाल पताका अर्पित करें. ऐसा करने से देवी मां प्रसन्न होती हैं.
नवरात्रि के दिनों में रोज देवी मां को पांच मेवे लाल चुनरी में रखकर अर्पित करें. पूजा के बाद प्रसाद को स्वंय ग्रहण करें. ऐसा करने से रुके हुए कामों में सफलता मिलती है.
इसके अलावा, नवरात्रि के दिनों में घी के दीपक में चार लोंग डालकर जलाने से भी लाभ मिलता है.
नवरात्रि के दिनों में मां के चरण लाकर अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाने से भी फायदा होता है.
नवरात्रि के आखिरी दिन यानि महानवमी पर गुलाबी कपड़े में चांदी का कलश, हाथी, स्वस्तिक मुकट रखने के बाद दीप जलाकर मां दुर्गा सप्तशती का पाठ करें या देवी मां के किसी भी मंत्र का जाप कर सकते हैं.
पूजा के बाद इस सारे सामान की पोटली बनाकर अपने घर की तिजोरी में रखें. ऐसा करने से घर सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
इसके अलावा, कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को लाल कपड़ा भेंट करने से भी लाभ मिलता है.