g7837628a8 1731049558

सपने में दिखीं ये 4 चीजें किसी को न बताएं, हो सकता है पैसों का नुकसान

AT SVG latest 1

8 nov 2024

aajtak.in

gbead81555 1731049642

हर व्यक्ति सोने के दौरान सपने तो देखता ही है. जो कि बहुत ही आम सी बात है.

g1a9077b29 1731049714

लेकिन, स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, जो भी सपना हम देखते हैं उसका कोई न कोई मतलब जरूर होता है. 

g074f0c4a0 1731049783

कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो आंख खुलने के बाद अक्सर याद नहीं रहते हैं तो वहीं ऐसे सपने भी होते हैं जो उठने के बाद भी अच्छी तरीके से याद रह जाते हैं. 

g4378c968e 1731050023

स्वप्न शास्त्र में ऐसा भी कहा जाता है कि कुछ ऐसे सपने होते हैं जिनको दूसरों के साथ साझा नहीं करना चाहिए. 

g294b544df 1731050372

तो उन सपनों के बारे में जानते हैं जिनको दूसरों के साथ साझा भूल से भी नहीं करना चाहिए. 

laxmi 14 1

सपने में भगवान दिखने का मतलब है कि जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिलने वाली है. इस तरह के सपने भी किसी के साथ साझा न करें.

भगवान

g039c02e5f 1731050456

सपने अगर प्रकृति या फूलों के बगीचे से संबंधित दिख रहे हैं तो जीवन में बड़ी खुशखबरी आने वाली है. लेकिन, इस सपने के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए, ऐसा करने से सपने का प्रभाव कम हो जाएगा.

बगीचा

laxmi 17 getty 1

सपने में चांदी से भरा हुआ कलश नजर आता है तो इस तरह का सपने बहुत ही शुभ माना जाता है. इस सपने का मतलब होता है कि जीवन में धन का आगमन होने वाला है और इस सपने के बारे में किसी को ना बताएं.

चांदी से भरा कलश

gd26f99baf 1731050659

अगर सपने में आपकी मृत्यु या किसी की मृत्यु दिखती है तो उसको किसी के साथ साझा न करें.

मृत्यु का दिखना