By: Aaj Tak

उधार देते वक्त न करें ये 3 गलतियां, नहीं मिलेगा पैसा


अक्सर लोगों को ये शिकायत रहती है कि कर्ज में दिया धन उन्हें वापस नहीं मिलता है. ऐसा में कई बार मदद करने वाला ही फंस जाता है.


आखिर उधार में दिया पैसा डूबने की वजह क्या है? ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने इस समस्या का कारण और हल दोनों बताए हैं.


ज्योतिषविद् के मुताबिक, जब कोई इंसान दक्षिण दिशा की तरफ चेहरा करके पैसा उधार देता है तो उसके मिलने की संभावना बहुत कम होती है.


वहीं, जब पैसा पश्चिम दिशा की ओर देखकर लिया जाता है तो उसके बीमारियों में खर्च होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं.


इसलिए इन दोनों ही दिशाओं की ओर चेहरा करके रुपये-पैसे का लेन-देन कभी नहीं करना चाहिए. वरना आपका पैसा डूब सकता है.


अगर आप चाहते हैं कि आपकी मेहनत की कमाई न डूबे तो अगली बार पूर्व या उत्तर दिशा की ओर चेहरा करके ही पैसों का लेन-देन करें.

क्या है सही तरीक?


दूसरा, पैसों का लेन-देन करते वक्त हमेशा बाएं हाथ का ही इस्तेमाल करें. रुपये-पैसे के लेन-देन में बाएं हाथ का उपयोग कभी न करें.


कुछ लोगों में नोटों को गिनते हुए बार-बार थूक लगाने की बुरी आदत होती है. ऐसा करना गलत होता है.

पैसे गिनते वक्त गलती