12 दिसंबर 2022 सुमित कुमार

तुलसी के साथ भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना जाता है. क्या आप जानते हैं कि तुलसी के पौधे के साथ 5 चीजें कभी नहीं रखना चाहिए.

जूते चप्पल- तुलसी के पौधे के पास कभी जूते चप्पल न रखें. आपकी इस एक गलती से धन की देवी माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं.

झाड़ू- तुलसी के पास कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. तुलसी के पास झाड़ू रखने से इंसान कंगाल हो सकता है.

शिवलिंग- तुलसी के साथ कभी भी शिवलिंग न रखें. दरअसल पूर्वजन्म में तुलसी का नाम वृंदा था, जो असुर जालंधर की पत्नी थी.

इस राक्षस का वध भगवान शिव ने ही किया था. इसी वजह से शिवलिंग को तुलसी दल से दूर ही रखा जाता है.

कांटेदार पौधे- तुलसी के चमत्कारी पौधे को कभी भी कांटेदार पौधों के साथ नहीं रखना चाहिए. इससे अशुभ परिणाम मिलते हैं.

तुलसी के पास गुलाब और कैक्टस जैसे कांटेदार पौधों रखने से बचना चाहिए. इससे घर के सदस्यों में मतभेद पैदा होते हैं.

कूड़ेदान- तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र होता है, इसलिए तुलसी के गमले के पास कभी भी कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए.