भगवान को स्नान कराने के बाद जल का क्या करें? कहीं आप तो नहीं करते ऐसी गलती

22 Apr 2025

Aajtak.in

भारतीय संस्कृति में देवी-देवताओं की पूजा-पाठ को सुख और समृद्धि का आधार माना गया है. कहा जाता है कि नियमित रूप से ईश्वर का पूजन करने से न केवल मनोकामनाएं पूरी होती हैं, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है.

अक्सर देखा जाता है कि लोग रोज सुबह अपने घर के मंदिर में भगवान की मूर्ति को स्नान कराते हैं. लेकिन इसके बाद अधिकांश लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि स्नान के बाद बचे हुए जल का क्या किया जाए?

कुछ लोग इसे सिंक में बहा देते हैं, तो कुछ इसे प्रसाद मानकर पी लेते हैं. इसी विषय पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने जानकारी दी है.

स्वामी जी के अनुसार, भगवान के स्नान का जल कोई सामान्य जल नहीं होता, वह स्वयं भगवान का चरणामृत होता है. ऐसे में उसका आदर और सम्मान करना आवश्यक है.

उन्होंने कहा, “भगवान से जुड़ी हर वस्तु- चाहे वह जल हो, वस्त्र हो या प्रसाद स्वयं भगवान का ही स्वरूप होती है. जिस प्रकार भगवान का सम्मान किया जाता है, उसी प्रकार उनकी वस्तुओं का भी आदर होना चाहिए.”

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि शास्त्रों में भी स्पष्ट निर्देश हैं कि भगवान के स्नान के जल को नष्ट न करें. 

प्रतिमा को स्नान कराने के बाद उस जल को किसी वृक्ष के मूल में या गमले में अर्पित कर देना चाहिए. ऐसा करने से न केवल उस जल का सम्मान होता है, बल्कि वह प्रकृति की सेवा में भी लग जाता है.