22 June 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में नजर लगना बहुत ही अशुभ माना जाता है और यही चीज किसी शुभ कार्य में हो जाए तो ओर भी ज्यादा अपशकुन माना जाता है.
वहीं, प्रेमानंद महाराज के पास एक व्यक्ति इसी से जुड़ी समस्या लेकर पहुंचा और उसने ये सवाल किया कि, 'क्या शुभ कार्य में अड़चन आना नजर लगना होता है.'
इस पर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर दिया कि, 'नजर लगना कुछ नहीं होता है. बल्कि ये सब हमारी असफलता के द्वारा होता है.'
'किसी की भी नजर में इतनी ताकत नहीं होती है कि कोई शुभ कार्य खराब हो जाए या उसके परिणाम अशुभ मिले.'
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'इन सब बातों को छोड़कर सिर्फ राधा राधा नाम जपो. जब भी घर से बाहर निकलो राधा राधा जपके निकलो, कोई बाधा नहीं आएगी.'
'जैसे अगर किसी छोटे बालक को नजर के लिए काला टीका लगा दिया जाता है तो वह प्रेम या प्यार से जुड़ा विषय माना जाता है.'
' वहीं, अक्सर लोग नजर से बचने के लिए अपने घर या गाड़ी के बाहर एक राक्षस का चेहरा टांग देते हैं जो कि बहुत ही अशुभ माना जाता है.'
फिर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'अगर नजर से बचना है तो घर के बाहर भगवान की तस्वीर टांगों.'