22 Aug 2025
Photo: Pixabay
ज्योतिष में शुक्र ग्रह को विलासिता, भौतिक सुख, कला, सांसारिक ऐश्वर्य, धन और संगीत का कारक माना जाता है. जबकि गुरु समृद्धि, यश, ज्ञान और सौभाग्य का कारक हैं.
Photo: Pixabay
वहीं, सूर्य देव पिता, आत्मविश्वास और उच्च पद का कारक माना गया है. ज्योतिष गणना के अनुसार, नवंबर में हंस, मालव्य और बुधादित्य जैसे 3 शुभ राजयोग बनेंगे. इससे 3 राशि वाले लाभान्वित हो सकते हैं.
Photo: Pixabay
कर्क राशि वालों के लिए ये राजयोग शुभ औऱ फलदायी सिद्ध हो सकते हैं. हंस राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव तो वहीं मालव्य राजयोग चतुर्थ भाव में बनेगा.
Photo: Pixabay
नतीजन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. भौतिक सुख सुविधाएं भी मिलेंगी. नए वाहन या प्रापर्टी की प्राप्ति हो सकती है. आपको बिजनेस में डील या उधार का पैसा वापस मिल सकता है.
Photo: Pixabay
मालव्य राजयोग का बनना मकर राशि के जातकों के लिए करियर, व्यवसाय के लिहाज से अच्छा साबित हो सकता है. इस दौरान शुक्र ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव में उच्च स्थिति में रहेंगे.
Photo: Pixabay
वहीं सप्तम भाव में हंस राजयोग भी बन रहा है. इससे नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां और पदोन्नति मिल सकती है. व्यापारी वर्ग के लिए भी यह समय फायदेमंद होगा
Photo: Pixabay
मालव्य, हंस और बुधादित्य राजयोग का एकसाथ बनना कुंभ राशि के जातकों के लिए सौभाग्य के द्वार खोल सकता है. मालव्य राजयोग नवम भाव में और हंस राजयोग छठे भाव में बनेगा.
Photo: Pixabay
इससे कुंभ राशि वालों को किस्मत का साथ मिलेगा और रुके हुए कार्य पूरे होंगे. विदेश यात्रा या किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिल सकता है.
Photo: Pixabay