25 Aug 2025
Photo:pexels
त्याहारों का मौसम चल रहा है और कुछ ही दिनों में साल के सबसे बड़े त्योहारों की दस्तक होने वाली है. आइए आपको बताते हैं कि आगामी दिनों में कौन से बड़े पर्व आने वाले हैं.
Photo: Pexels
हर साल अश्विन शुक्ल दशमी तिथि को दशहरे का पर्व मनाया जाता है. इस दिन जगह-जगह पर रावण का पुतला दहन होता है. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस साल दशहरा 2 अक्टूबर को पड़ रहा है.
Photo: Pixabay
पंचपर्व का पहला दिन धनतेरस होता है, जिसे भगवान धन्वंतरि की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. इस बार ये पर्व 18 अक्टूबर 2025, शनिवार को पड़ रहा है. धनतेरस पर नई चीजों की खरीदने की परंपरा है.
Photo: PTI
धनतेरस पर पूजा का मुहूर्त शाम 07:16 से शुरू होकर 08:20 बजे तक रहेगा. इस दिन भगवान कुबेर और धन्वंतरि की पूजा के साथ नए सामान या सोने-चांदी की चीजें खरीदने की परंपरा है.
Photo:PTI
दूसरा दिन नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली का होता है. उत्तर भारत में इसे हनुमान जयंती के रूप में भी मनाया जाता है.
Photo: Pixabay
इस बार ये पर्व 19 अक्टूबर 2025, रविवार को पड़ रहा है. मान्यता है कि इस दिन दीप जलाने से नर्क से मुक्ति मिलती है और पितरों की पूजा का विशेष महत्व होता है.
Photo: AI Generated
तीसरे दिन दीपावली का मुख्य पर्व मनाया जाता है. इस बार ये 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को पड़ रहा है. देशभर में यह त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.
Photo: Pexels
इस बार दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त शाम 07:08 से 08:18 बजे तक रहेगा. इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, देवी काली और कुबेर देव की विशेष पूजा होती है.
Photo: Pexels
दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा या अन्नकूट का पर्व मनाया जाता है. इस बार ये पर्व 22 अक्टूबर 2025, बुधवार को मनाया जाएगा.
Photot AI Generated
सुबह का मुहूर्त 06:26 से सुबह 08:42 बजे तक रहेगा. फिर शाम का मुहूर्त दोपहर 03:29 से शाम 05:44 बजे तक रहेगा. इस दिन गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाकर पूजा की जाती है.
Photo: Pixabay
पंचपर्व का अंतिम दिन भाई दूज का होता है, जो भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है. इस बार ये 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार को पड़ेगा. तिलक का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:13 से 03:28 बजे तक रहेगा.
Photo: AI Generated