दिवाली के दिन दिख जाएं ये 7 चीजें, तो पूरे साल बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

29 OCT 2024

By: Aajtak.in

हिंदुओं का प्रमुख त्योहार दिवाली इस साल 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. पांच दिनों तक चलने वाले इस पर्व को बेहद शुभ माना जाता है. 

Credit: AI

मान्यता है कि दिवाली पर धन की देवी लक्ष्मी धरती पर आती हैं और अपने भक्तों के समस्त कष्टों को दूर करती हैं.

Credit: GettyImages

दिवाली की रात में अगर आपको कुछ चीजें दिख जाएं, तो माना जाता है कि माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं और आने वाले समय में आपको धन संबंधी परेशानी नहीं होंगी.

Credit: AI

आज हम आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बताएंगे, जिनका दिवाली के दिन दिखना बेहद शुभ माना जाता है. चलिए जानते हैं.

Credit: AI

अगर आपको दिवाली की रात में देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि देवी आपसे प्रसन्न हैं और उन्होंने आप पर अपनी कृपा बरसाने का फैसला कर लिया है. 

उल्लू 

Credit: AI

दिवाली की शुभ रात को अगर आपको घर की दीवार पर छिपकली दिख जाए, तो यह देवी लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है.  

छिपकली

 

दिवाली की रात अगर आपको घर पर बिल्ली नजर आए, तो यह धन वृद्धि और समृद्धि का संकेत है. आपके घर में बिल्ली की उपस्थिति सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है.

बिल्ली

Credit: AI

अगर आपको दिवाली के दिन लाल रंग की गाय दिखाई देती है, तो यह बेहद ही शुभ संकेत माना जाता है. इसे सुख समृद्धि का संकेत माना जाता है.

गाय

Credit: AI

दिवाली के दिन अगर कौआ घर की छत पर कांव-कांव करता दिख जाए, तो यह एक शुभ संकेत होता है. इसे अतिथि के आगमन का संकेत भी माना जाता है.

कौआ

Credit: AI

दिवाली की रात छछूंदर का दिखना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. यह एक आम धारणा है कि छछूंदर के दिखने से धन संबंधी सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं और अच्छे समय  की शुरुआत होती है.

छछूंदर

Credit: AI

माना जाता है कि ट्रांसजेंडर भगवान के दूत होते हैं और दिवाली के शुभ अवसर पर अगर आपको उन्होंने आशीर्वाद दे दिया, तो सुख समृद्धि और विकास हो सकता है.  

ट्रांसजेंडर

Credit: PTI