दिवाली पर कितने बजे घर आती हैं मां लक्ष्मी? पूजा का मुहूर्त भी जानें

30 Oct 2024

AajTak.In

31 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की संयुक्त पूजा से धनधान्य की प्राप्ति होती है.

Getty Images

ऐसा कहते हैं कि दिवाली की शाम माता लक्ष्मी भ्रमण पर निकलती हैं और अपने भक्तों के घर जाकर उन्हें सुख-संपन्नता का वरदान देती हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देवी लक्ष्मी का घर में आगमन किस समय होता है. इस बारे में सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने जानकारी दी है.

Getty Images

उन्होंने वाराह पुराण का हवाला देते हुए बताया है कि शाम करीब 7 बजे से रात 9 बजे के बीच लक्ष्मी और दरिद्रता एकसाथ भ्रमण पर निकलती हैं.

जिस घर में दरिद्रता, आलस्य, गंदगी और महिलाओं का अपमान या दुर्व्यवहार होता है, वहां दरिद्रता प्रवेश करती है.

और जहां साफ-सफाई, धर्म व संस्कारों को महत्व दिया जाता है, वहां मां लक्ष्मी पधारती हैं. मां लक्ष्मी के घर आने का समय 7-9 के बीच ही होता है.

Getty Images

इस साल दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा के दो शुभ मुहूर्त रहने वाले हैं. पहला शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में है और दूसरा वृषभ काल में.

दिवाली का शुभ मुहूर्त

Getty Images

31 अक्टूबर को प्रदोष काल शाम 05.36 बजे से रात 08.11 बजे के बीच रहेगा. जबकि वृषभ काल शाम 6.25 बजे से रात 8.15 मिनट बजे तक रहेगा.

Getty Images

इसके अलावा, आप महानिशीथ काल में भी लक्ष्मी जी की पूजा कर सकते हैं. महानिशीथ काल रात 11.39 बजे से रात 12.30 बजे तक रहेगा.

Getty Images