image

दिवाली पर शाम को कितने बजे घर आएंगी मां लक्ष्मी? नोट कर लें टाइमिंग

AT SVG latest 1

12 NOV 2023

laxmi 1

आज देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की संयुक्त पूजा से धनधान्य की प्राप्ति होती है.

laxmi 11 1

ऐसा कहते हैं कि दिवाली की शाम माता लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं और धन व सुख समृद्धि का वरदान देकर जाती हैं.

image

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देवी लक्ष्मी का घर में आगमन किस समय होता है. इस बारे में सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने जानकारी दी है.

laxmi 18 getty

सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने वाराह पुराण का हवाला देते हुए बताया है कि शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक प्रदोष काल में शिव भ्रमण करते हैं.

image

पं. प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि शाम करीब 7 बजे से रात 9 बजे के बीच लक्ष्मी और दरिद्रता एकसाथ भ्रमण पर निकलती हैं.

alaxmi 1

जिस घर में दरिद्रता, आलस्य, गंदगी और महिलाओं का अपमान या दुर्व्यवहार होता है, वहां दरिद्रता प्रवेश करती है. 

maha laxmi vrat 2

और जहां साफ-सफाई, धर्म-कर्म व संस्कारों को विशेष महत्व दिया जाता है, उनके घर मां लक्ष्मी पधारती हैं. मां लक्ष्मी के घर आने का समय 7-9 के बीच ही होता है.

pexels pho 1699353353

1. पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, जिन लोगों के मुख्य द्वार पर हमेशा गंदगी रहती है. मां लक्ष्मी उनके घर कभी प्रवेश नहीं करती हैं.

किसके घर नहीं जाती हैं लक्ष्मी?

sleep 3

2. इसके अलावा जो लोग सूर्योदय के बाद भी चादर तानकर सोते रहते हैं, उनके यहां भी देवी लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता है.

laxmi 13

ऐसे लोगों को हमेशा मुख्य द्वार पर जल छिड़कना चाहिए. रंगोली बनानी चाहिए. दीपक जलाना चाहिए. सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.