मां लक्ष्मी की प्रिय होती हैं ये 5 वस्तुएं, दिवाली से पहले ही ले आएं घर

दीपों का त्योहार दिवाली आने वाला है. इस बार दिवाली 12 नवंबर, रविवार की पड़ने वाली है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की उपासना की जाती है. 

कहते हैं कि दिवाली से पहले घर में कुछ खास चीजें लाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. तो आइए जानते हैं उन खास चीजों के बारे में. 

हिंदू धर्म में धातु के कछुए को शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आप दिवाली के अवसर पर धातु का कछुआ घर लाते हैं, तो इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. आप चाहे तो सोना चांदी का कछुआ ला सकते हैं. 

धातु का कछुआ

दिवाली पर माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर देव की पूजा की जाती है. ऐसे में दिवाली के खास मौके पर मां लक्ष्मी और कुबेर जी की मूर्ति घर लाना शुभ माना जाता है. 

लक्ष्मी कुबेर की मूर्ति

कहते हैं कि दिवाली पर 11 गोमती चक्र खरीदना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. दिवाली पर इन्हें पीले रंग के वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से धन की बरसात होती है. 

गोमती चक्र

देवी लक्ष्मी की कृपा दृष्टि पाने के लिए घर में श्रीयंत्र की स्थापना और पूजा की जाती है. श्रीयंत्र में मां लक्ष्मी के अलावा 33 अन्य देवी-देवाताओं के चित्र बने हुए होते हैं. 

श्रीयंत्र

धर्म ग्रंथों के अनुसार, लक्ष्मी समुद्र से उत्पन्न हुईं हैं और कौड़ी भी समुद्र से ही निकलती है. शास्त्र में कौड़ियों को मां लक्ष्मी से जुड़ा माना गया है. कौड़ियों को धन के साथ ही रखें. 

लक्ष्मी कौड़ी