28 oct 2024
aajtak.in
इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर, मंगलवार को मनाया जाएगा. धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाने वाला त्योहार है.
धनतेरस को धनत्रयोदशी और धन्वंतरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है. कहते हैं कि धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन और झाड़ू खरीदना बहुत ही शुभ होता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, धनतेरस पर दान करना भी बेहद लाभकारी होता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
ऐसा कहते हैं कि इस दिन दान करने से जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती है और जीवन में उन्नति आती है.
धनतेरस के दिन आप सफेद चीजों का दान कर सकते हैं जैसे चावल, चीनी, दूध और आटा आदि. सफेद चीजें कम से कम 11 गरीबों को दान करें.
इसके अलावा, धनतेरस के दिन झाड़ू का भी दान करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आर्थिक तंगी दूर होती है.
वहीं, धनतेरस के दिन मिठाई का भी दान करना चाहिए. कहते हैं कि इस दिन दान करने से धन-धान्य के भंडार भर जाते हैं.
धनतेरस के दिन पीले वस्त्रों का भी दान करना चाहिए. पीला रंग का संबंध बृहस्पति से होता है. ऐसा करने से भाग्य का साथ प्राप्त होता है.