धनतेरस पर भूलकर न खरीदें ये चीजें, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

26 oct 2024

aajtak.in

धनतेरस का पर्व दिवाली से 2 दिन पहले पड़ता है. इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर, मंगलवार को मनाया जाएगा.

धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की उपासना की जाती है. धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. 

धनतेरस का दिन सोना, चांदी खरीदने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. लेकिन, कुछ ऐसी भी चीजें होती हैं जो इस दिन खरीदना बहुत ही अशुभ होता है.

माना जाता है कि धनतेरस पर लोहे से बनी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. क्योंकि लोहे का संबंध राहु-केतु से होता है.

इसके अलावा, धनतेरस पर पुरानी या उपयोग की हुई चीजें नहीं खरीदनी चाहिए, क्योंकि यह अशुभ माना जाता है.

धनतेरस पर काले रंग की चीजें भी नहीं खरीदनी चाहिए. दरअसल, काला रंग शनि से जुड़ा होता है इसलिए इस दिन काला रंग खरीदने से बचना चाहिए.

धनतेरस पर प्लास्टिक से बनी चीजें और धारदार चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है और घर में दरिद्रता आती है.

साथ ही, धनतेरस पर कांच से बनी चीजें भी नहीं खरीदनी चाहिए. वास्तु के अनुसार, कांच का संबंध राहु से होता है.