29 Oct 2024
AajTak.In
आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. कहते हैं कि इस दिन नई चीजों की खरीदारी करने से सुख-संपन्नता में वृद्धि होती है.
धनतेरस की रात कुछ विशेष उपाय करने से लक्ष्मी-कुबेर की विशेष कृपा होती है. ऐसे लोगों के पास कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती है.
धनतेरस पर पीले कपड़े में 5 कौड़ी और चांदी के सिक्के बांधकर तिजोरी में रख दें. कुछ ही दिनों में आपको इसका असर नजर आने लगेगा.
शास्त्रों में दक्षिणावर्ती शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना गया है. धनतेरस की रात इसे तिजोरी या धन के स्थान पर रख लें. आर्थिक संकट दूर हो जाएगा.
Getty Images
धनतेरस की शाम शंखपुष्पी की जड़ की मां लक्ष्मी को अर्पित करें. फिर इसे चांदी की डिब्बी में प्रतिष्ठित करके धन की पेटी या तिजोरी में रख दें.
Getty Images
ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र की स्थापना करें. दोनों में से किसी भी एक यंत्र को विधिवत रूप से पूजन करके उसे धन रखने के स्थान पर या तिजोरी में रख दें.
मां लक्ष्मी को श्रीफल यानी लघु नारियल अत्यंत प्रिय है. धनतेरस पर शाम को पूजा के बाद श्रीफल को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.
बहेड़ा सहज सुलभ फल है. इसका पेड़ महुआ के पेड़ जैसा होता है. धनतेरस की शाम इसकी जड़ की विधिवत पूजा के बाद लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.