धनतेरस का आखिरी शुभ मुहूर्त शुरू, समय बीतने से पहले खरीद लें ये 4 सस्ती चीजें

29 Oct 2024

Getty Images

आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. यह पर्व भगवान कुबेर महाराज और धनवंतरी जी को समर्पित है.

कहते हैं कि धनतेरस के दिन नई चीजों की खरीदारी करने से धनधान्य में वृद्धि होती है. घर में सुख-संपन्नता बढ़ती है.

धनतेरस पर शाम 6.36 बजे से रात 08.32 बजे तक प्रदोष काल रहेगा. खरीदारी का ये अंतिम मुहूर्त है. मुहूर्त बीतने से पहले खरीदारी जरूर कर लें.

खरीदारी का आखिरी मुहूर्त

Credit: Credit name

इस शुभ मुहूर्त में आप सोने-चांदी के आभूषण, वाहन, बर्तन, घर के लिए कोई डेकॉर आइटम या दिवाली का सामान खरीद सकते हैं.

1. झाड़ू सम्पन्नता और शुभता की प्रतीक है. धनतेरस के दिन एक झाड़ू जरूर खरीदें. इसे दीपावली के दिन पूजा स्थान पर रखकर पूजा करें.

खरीदें ये सस्ती चीजें

2. धनतेरस पर धनिया खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है. धनिया खरीदकर इसे कुबेर, धनवंतरी और लक्ष्मी जी को अर्पित करें.

3. धनतेरस पर आप कोई भी बर्तन खरीद सकते हैं. लेकिन पानी का पात्र खरीदना ज्यादा शुभ होता है. आप पीतल का पात्र खरीद सकते हैं.

4. धनतेरस से पांच दिन का दीपोत्सव शुरू हो जाता है. धनतेरस के दिन मिट्टी के दीपक खरीदें. धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दिवाली पर इनका प्रयोग करें.