19 June 2025
aajtak.in
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, समय समय पर ग्रहों के राशि और नक्षत्र परिवर्तन से कई शुभ अशुभ योग बनते हैं.
मई 2025 में शुक्र ग्रह मंगल की राशि मेष में प्रवेश कर चुके हैं और 29 जून 2025 तक शुक्र इसी राशि में विराजमान रहेंगे. द्रिक पंचांग के अनुसार, इसके बाद शुक्र अपनी राशि वृषभ में गोचर करेंगे.
हाल में धन, वैभव और लग्जरी लाइफ के दाता शुक्र, मंगल की राशि में स्थित हैं. वहीं मंगल सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं.
दोनों ग्रह इस स्थिति में बेहद प्रभावी हैं और यह संयोग धनशक्ति राजयोग का निर्माण कर रहा है, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा.
लेकिन तीन राशियों के लिए यह समय बेहद लाभदायक रहेगा. आइए जानते हैं कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां.
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह योग बेहद शुभ साबित हो सकता है. लंबे समय से चली आ रही परेशानियों खत्म होंगी.
नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिल सकता है. संतान सुख की प्राप्ति संभव है. मकान व वाहन खरीद सकते हैं. पैसा कमाने के कई मौके मिलेंगे.
कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय आय के नए स्रोतों के लिए सही रहेगा. करियर-कारोबार में सफलता हासिल होगी.
जो लोग व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए समय बेहद शुभ है. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. समाज में मान-सम्मान मिलेगा.
वृश्चिक राशि के लिए भी यह राजयोग अत्यंत लाभकारी रहेगा. व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे. जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में मुनाफा हो सकता है. जीवन सुखमय रहेगा.