देवउठनी एकादशी पर करें तुलसी से जुड़ा ये काम, मां लक्ष्मी बना देंगी धनवान

12 Nov 2024

aajtak.in

देवउठनी एकादशी इस बार 12 नवंबर की है और उसके अगले दिन ही तुलसी विवाह का उत्सव मनाया जाएगा.

देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है और इसी एकादशी से श्रीहरि निद्रा से जागते हैं.

कहते हैं कि इस एकादशी से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है, जो कि बेहद शुभ माना जाता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस एकादशी पर अगर तुलसी से जुड़े उपाय किए जाए तो वह बेहद लाभदायक होता है.

क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय होती हैं और ऐसे में श्रीहरि की पूजा करनी चाहिए.

तो आइए जानते हैं कि देवउठनी एकादशी पर तुलसी से जुड़े कौन से उपाय करने चाहिए.

भगवान विष्णु की पूजा में जिस भोग का प्रयोग किया जाएगा उस भोग में तुलसी का प्रयोग जरूर करें. 

ऐसी मान्यता है कि तुलसी का पूजन करते समय महिलाओं को बाल बांधकर रखने चाहिए. तुलसी की पूजा करते समय माता को लाल चुनरी जरूर चढ़ानी चाहिए.

शाम के समय तुलसी का पूजन करते समय उसकी परिक्रमा जरूर करें. इससे मां तुलसी प्रसन्न होती हैं.

इस दिन तुलसी पर जल जरूर चढ़ाएं और पूजन करते समय ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें.