2 July 2025
aajtak.in
पंचांग के अनुसार, हर साल देवशयनी एकादशी आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. इस बार देवशयनी एकादशी 6 जुलाई को है.
देवशयनी एकादशी भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की उपासना के लिए सबसे लाभकारी है. इसी दिन से चातुर्मास भी शुरू हो जाता है जिसमें पूरे जगत के दाता योगनिद्रा में चले जाते हैं.
ज्योतिषियों के अनुसार, देवशयनी एकादशी इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सूर्य और केतु का नक्षत्र परिवर्तन होगा.
देवशयनी एकादशी पर इन ग्रहों के बदलती चाल से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
मेष राशि के जातकों के लिए देवशयनी एकादशी का दिन शुभ फलदायी होगा. संपत्ति खरीदने के नए अवसर मिल सकते हैं. परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ की संभावना है. जीवनसाथी के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे.
मिथुन राशि के जातकों को परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. समाज में उनकी साख बढ़ेगी. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा और उन्हें सफलता मिलेगी.
सिंह राशि के जातकों को इस समय अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है. नए कार्यों की शुरुआत के लिए यह समय बेहद शुभ है. नौकरी और व्यवसाय में प्रगति और सुधार के अवसर प्राप्त होंगे.
कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत शुभ रहेगा. मां लक्ष्मी की कृपा से उन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त होगा और उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी. साथ ही, वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और सामंजस्य बना रहेगा.