05 July 2025
aajtak.in
हिंदू धर्म में देवशयनी को बेहद पुण्यदायी माना गया है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का विधिपूर्वक पूजन होता है.
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल देवशयनी एकादशी 6 जुलाई, रविवार को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस व्रत को करने से जीवन से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.
इस दिन से जगत के पालनहार भगवान विष्णु चार महीनों के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. इस अवधि को चातुर्मास कहा जाता है.
मान्यता है कि इस शुभ दिन कुछ खास चीजों का दान करने से जातक को पृथ्वी पर स्वर्ग समान सुखों की प्राप्ति होती है.
ऐसे में आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें दान करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.
देवशयनी एकादशी के दिन अन्न का दान करना बेहद पुण्यकारी माना जाता है. इस दिन गरीब या ब्राह्मण को अन्न-जल दान करने से जातक के जीवन में कभी अन्न की कमी नहीं होती है और सफलता हासिल होती है.
तुलसी भगवान विष्णु को अतिप्रिय है. माना जाता है कि देवशयनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे या पत्तों को दान करने भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन की सभी परेशानियां दूर हो सकती है.
पीला रंग भगवान विष्णु से जुड़ा हुआ है, जो ज्ञान, पवित्रता और सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है. देवशयनी एकादशी पर ब्राह्मण या गरीब को पीले कपड़े दान करना बेहद शुभ माना गया है. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में जल रही रुकावटें दूर होती हैं और खुशहाली प्राप्त हो सकती है.
देवशयनी एकादशी पर तांबे के बर्तन का दान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. इससे जातक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.