5 July 2025
aajtak.in
6 जुलाई यानी कल देवशयनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. देवशयनी एकादशी को आषाढ़ी एकादशी और पद्मा एकादशी के नाम से जाना जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार, इस दिन कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए.
देवशयनी एकादशी के दिन शुद्ध और सात्विक आहार का पालन करें. इस दिन मांसाहारी भोजन, लहसुन, प्याज और अन्य तामसिक चीजों का सेवन न करें.
देवशयनी एकादशी के दिन तुलसी के पत्तों को भी नहीं तोड़ना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से मां तुलसी नाराज हो जाती हैं.
इसके अलावा, इस एकादशी के दिन किसी बड़े या बूढ़े व्यक्ति का भी अपमान करने से बचना चाहिए.
देवशयनी एकादशी के दिन काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. बल्कि, इस दिन लाल और पीले रंग के वस्त्र धारण करके मां लक्ष्मी और श्रीहरि की उपासना करनी चाहिए.
इस दिन जरूरतमंद व्यक्ति की मदद भी करनी चाहिए और दान जैसा शुभ कार्य भी अवश्य करना चाहिए.
देवशयनी एकादशी के दिन साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए और पूजन से पहले पूजा घर को स्वच्छ और साफ कर देना चाहिए.