WhatsApp Image 2024 07 14 at 31933 PM

देवशयनी एकादशी में हैं सिर्फ 2 दिन ही बाकी, भूलकर न करें ये गलतियां

AT SVG latest 1

14 July 2024

By: Aajtak.in

lord vishnu 3

इस बार देवशयनी एकादशी का व्रत 17 जुलाई को रखा जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस दिन से भगवान विष्णु 4 महीने के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं. 

Vishnu Images1

आषाढ़ मास में मनाई जाने वाली एकादशी को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. साथ ही इसे हरिशयनी और पद्मनाभा एकादशी भी कहते हैं.

diya 4

ज्योतिषियों की मानें तो, देवशयनी एकादशी पर कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं. 

rice gel 1

देवशयनी एकादशी के दिन चावल या चावल से बनी चीजों का सेवन भूलकर नहीं करना चाहिए.

gf5baed3b7 1720950977

जिस घर में देवशयनी एकादशी का व्रत किया जाता है, उस घर में भूल से भी तामसिक भोजन बनाना चाहिए और ना मांस मदिरा का सेवन करना चाहिए. 

cropped hair 11

देवशयनी एकादशी के दिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए.

hair 1 2

देवशयनी एकादशी के दिन नाखून और बाल नहीं कटवाने चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.

tulsi new 4

देवशयनी एकादशी के दिन काले रंग के वस्त्र भी धारण नहीं करने चाहिए और ना ही इस दिन महिलाओं को खुले बालों से श्रीहरि की उपासना करनी चाहिए.