देवशयनी एकादशी का व्रत इस बार 17 जुलाई को रखा जाएगा. पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है.
देवशयनी एकादशी को हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
पुराणों के अनुसार, देवशयनी एकादशी का दिन बहुत ही खास माना जाता है क्योंकि इस दिन से विष्णु शयनकाल में चले जाते हैं.
इस दिन से श्रीहरि भगवान विष्णु चार महीनों के लिए क्षीरसागर में योग निद्रा के लिए चले जाते हैं, इसलिए इसे हरिशयनी एकादशी भी कहते हैं.
आइए जानते हैं कि देवशयनी एकादशी के दिन कौन सी चीजें घर लानी चाहिए जिससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
देवशयनी एकादशी के दिन तांबे का कछुआ घर ले आएं. घर लाने के बाद इसकी विधिवत पूजा करें और इस कछुए की प्रतिमा को घर की उत्तर दिशा में स्थापित करें.
तांबे के कछुए को घर की उत्तर दिशा में स्थापित करने से आर्थिक तंगी भी दूर हो जाती है. साथ ही घर में सुख समृद्धि भी आती है.
इस दिन चांदी की मछली घर ले आएं. चांदी की मछली घर लाने से सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. साथ ही चांदी का सामान लाना बेहद शुभ माना जाता है.
देवशयनी एकादशी के दिन घर में कामधेनु गाय की मूर्ति लाना सबसे शुभ माना जाता है. इससे घर में खुशहाली बनी रहती है.
हिंदू धर्म में हाथी को धन का प्रतीक माना जाता है. इसलिए, एकादशी के दिन हाथी की प्रतिमा लाना सबसे फलदायी माना जाता है.
देवशयनी एकादशी के दिन घर में तुलसी का पौधा लाना बेहद शुभ माना जाता है. इससे घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है.