08 04 2023 akshay tritiya 2023

देवशयनी एकादशी से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

देवशयनी एकादशी से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

AT SVG latest 1
श्री हरि 2

इस बार देवशयनी एकादशी 29 जून को मनाई जाएगी. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आषाढ़, हरिशयनी और पद्मनाभा एकादशी के नाम से जाना जाता है. 

Collage Maker 12 May 2023 02 03 PM 60 2

एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इसलिए इसे हरिशयन एकादशी के नाम से जाना जाता है.

Collage Maker 28 May 2023 12 44 PM 7446

देवशयनी एकादशी के भगवान विष्णु का विश्राम काल शुरू हो जाता है. यानी इस दिन से भगवान विष्णु चार महीने के लिए शयन काल में चले जाते हैं. 

mehendi 4004294 1280 1 1

इसके साथ ही इस दिन से चातुर्मास भी शुरू हो जाते हैं. ऐसे में अगले 4 महीनों तक किसी भी शुभ कार्य का आयोजन वर्जित माना गया है.

vishnu 5 1

ज्योतिषविदों की मानें तो देवशयनी एकादशी 4 राशियों के लिए शुभ रहने वाली है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में. 

Collage Maker 26 Dec 2022 12.19 PM 2

मेष राशि वालों को देवशयनी एकादशी से अच्छे परिणाम मिलेंगे. कार्य में सफलता मिलेगी. प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं. 

मेष

adult 1807500 1280

परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. धन लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त करें.

gemini 0 sixteen nine 5

मिथुन राशि वालों को परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. धन लाभ की संभावना है. मान-सम्मान बढ़ेगा. शिक्षा से जुड़े लोगों को अच्छे नतीजे मिलेंगे. 

मिथुन

Collage Maker 26 Dec 2022 11.45 AM 3

कन्या राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है. मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ होगा, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. दाम्पत्य जीवन में सुख का अनुभव होगा. 

कन्या

leo sixteen nine 3

सिंह राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. नए काम की शुरुआत के लिए समय अच्छा है. नौकरी और बिजनेस में सुधार की संभावना है. 

सिंह