देवशयनी एकादशी पर घर ले आएं ये शुभ चीजें, होगी बरकत ही बरकत

देवशयनी एकादशी पर घर ले आएं ये शुभ चीजें, होगी बरकत ही बरकत

देवशयनी एकादशी का व्रत इस बार 29 जून, बृहस्पतिवार को रखा जाएगा. देवशयनी एकादशी को हरिशयनी एकादशी और पद्मनाभा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.

देवशयनी एकादशी का दिन बेहद शुभ माना जाता है. पुराणों के अनुसार, भगवान विष्णु इस समय शयनकाल में चले जाते हैं. 

इस दिन से श्रीहरि भगवान विष्णु चार महीनों के लिए क्षीरसागर में योग निद्रा के लिए चले जाते हैं, इसीलिए इसे हरिशयनी एकादशी कहते हैं. चार महीने की इस अवधि को चतुर्मास भी कहते हैं.

आइए जानते हैं कि देवशयनी एकादशी के दिन कौन सी चीजें घर लानी चाहिए, जिससे आर्थिक तंगी दूर हो सकती है. 

देवशयनी एकादशी के दिन कछुआ घर ले आएं. घर लाने के बाद इसकी विधिवत पूजा करें और इस कछुए की प्रतिमा को घर की उत्तर दिशा में स्थापित करें.

कछुआ

घर की उत्तर दिशा में कछुए की स्थापना से आर्थिक तंगी दूर होगी. साथ ही सुख समृद्धि बढ़ेगी.  

इस दिन चांदी की मछली घर ले आएं. चांदी की मछली घर लाने से सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. साथ ही चांदी का सामान लाना बेहद शुभ माना जाता है. 

चांदी की मछली

देवशयनी एकादशी के दिन घर में कामधेनु गाय की मूर्ति लाना सबसे शुभ माना जाता है. इससे घर में खुशहाली बनी रहती है. 

कामधेनु गाय की मूर्ति

हिंदू धर्म में हाथी को धन का प्रतीक माना जाता है. इसलिए पूर्णिमा के दिन हाथी की प्रतिमा घर लाना सबसे फलदायी माना जाता है. 

हाथी की प्रतिमा

देवशयनी एकादशी के दिन घर में तुलसी का पौधा लाना बेहद शुभ माना जाता है. इससे घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है. 

तुलसी का पौधा