10 June 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का गोचर और बदलती चाल बहुत महत्वपूर्ण कहलाती है जिसका असर देश-दुनिया पर भी पड़ता है.
दरअसल, देवगुरु 12 जून को मिथुन राशि में अस्त होने जा रहे हैं. बृहस्पति शाम 4 बजकर 12 मिनट पर अस्त होंगे. गुरु 9 जुलाई 2025 को मिथुन राशि में उदय होंगे.
बृहस्पति की अस्त स्थिति का प्रभाव सभी जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक पड़ेगा. तो आइए जानते हैं कि देवगुरु बृहस्पति के अस्त होने से किन राशियों को लाभ होगा.
मेष राशि के जातकों के लिए देवगुरु बृहस्पति की स्थिति अच्छी रहेगी. इस दौरान आपको अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा और अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करना होगा. कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे और वित्तीय लाभ की संभावनाएं हैं.
मेष वालों को किस्मत का साथ प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आय में वृद्धि होगी. कार्यों में सफलता मिलेगी. बिजनेस में लाभ होगा.
कर्क राशि के जातकों के लिए देवगुरु बृहस्पति की स्थिति अनुकूल रहेगी. इस दौरान आपको करियर में तरक्की मिलेगी और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होगा. आपकी सेहत अच्छी रहेगी और दांपत्य जीवन सुखमय होगा. छात्रों के लिए भी यह समय शुभ रहेगा, जिसमें उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे.
देवगुरु बृहस्पति की स्थिति से तुला राशि वाले आर्थिक जीवन में खुशियां पाएंगे. नौकरी वाले जातकों के लिए ये समय बहुत अच्छा है. कर्जों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
तुला वालों को नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. आर्थिक लेन देन से अच्छा फायदा होगा. साथ ही, निवेश से भी लाभ होगा.