Untitled design 1

देव उठनी एकादशी पर तुलसी को अर्पित करें ये एक चीज, धन दौलत से भर जाएगी जेब

AT SVG latest 1

9 nov 2024

aajtak.in

Collage Maker 28 Jul 2023 06 14 PM 2339

इस बार देव उठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर, मंगलवार को रखा जाएगा. देव उठनी एकादशी पर श्रीहरि चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं.

maa lakshmi 7

इस दिन जो भी जातक उपवास रखता है उसपर श्रीहरि के साथ माता लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है.

tulsi new 3

ऐसा कहते हैं कि भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है, इसलिए देवउठनी एकादशी पर उनके प्रिय पौधे तुलसी को कुछ चीजें अर्पित करनी चाहिए.

Untitled design 2023 11 17T142907640

चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें देव उठनी एकादशी के दिन माता तुलसी को अर्पित करना चाहिए.

tulsi 19

देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं. ऐसा कहते हैं कि देव उठनी एकादशी के दिन माता तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाने से जीवन में धन वैभव की प्राप्ति होती है.

लाल चुनरी

g28d408fed 1730955013

देव उठनी एकादशी के दिन एक पीले धागे में 108 गांठ लगाएं और उसे तुलसी के गमले पर बांध दें. इसके बाद माता तुलसी के सामने प्रार्थना करें.

पीला धागा

g6697cfff6 1730955054

देव उठनी एकादशी के दिन तुलसी को लाल कलावा जरूर बांधे, ऐसा करने से जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी और श्रीहरि और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

लाल कलावा

ga7d701602 1730956056

इस दिन माता तुलसी पर कच्चा दूध अर्पित करें. उससे पहले तुलसी के समक्ष एक दीपक जलाएं. फिर उनके सामने प्रार्थना करें.

कच्चा दूध

देव उठनी एकादशी के दिन श्रीहरि को 11 तुलसी दल अर्पित करें. जिन लोगों के विवाह में परेशानी आ रही है या जिनका विवाह नहीं हो पा रहा है, वो यह उपाय जरूर करें.

तुलसी दल