Vishnu Images1

देवशयनी एकादशी कब है? इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

By Aajtak.in

AT SVG latest 1
lord vishnu 1

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु पांच महीने के लिए शयन अवस्था में चले जाएंगे.

puja 4

इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं. इस एकादशी से शुभ और मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. ये पाबंदी देवउठनी एकादशी तक रहती है.

photo 1519 1686058545

इस साल देवशयनी एकादशी 29 जून को पड़ रही है. इस दिन लोगों को पांच गलतियां करने से बचना चाहिए.

cropped boiled rice cooking bowl 4 scaled 1

1. देवशयनी एकादशी पर चावल खाने से परहेज करें. चावल में जल तत्व की मात्रा अधिक होती है. जल पर चन्द्रमा का प्रभाव अधिक रहता है.

ये 5 गलतियां न करें

woman 1

2. देवशयनी एकादशी के दिन काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ होता है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.

g0b5381532 1686058646

3. देवशयनी एकादशी के दिन लहसुन, प्याज और मांस-मदिरा का सेवन करने से बचें. इस दिन केवल सात्विक भोजन का सेवन करें.

Hair cut

4. देवशयनी एकादशी पर नाखून, बाल, दाढ़ी न कटवाएं. एकादशी के दिन ऐसे कार्य अशुभ होते हैं. पलंग की जगह जमीन पर विश्राम करें.

g6babd24cd 1686058768

5. देवशयनी एकादशी पर किसी को अपशब्द न कहें. क्रोध में आने से बचें. किसी व्यक्ति को अपमानित ना करें.