diwali 2023 5

देव दिवाली की रात जरूर कर लें ये 4 उपाय, घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी

AT SVG latest 1

26 NOV 2023

Diwali 6

हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर देव दिवाली मनाने की परंपरा है. यह त्योहार दिवाली के ठीक 15 दिन बाद मनाया जाता है.

lord shiva

कहते हैं कि देव दिवाली के दिन देवता दिवाली मनाने धरती पर आते हैं. इस दिन भगवान शिव ने देवताओं को त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर मुक्ति दिलाई थी.

puja ghar 7

इस साल देव दिवाली सोमवार, 27 नवंबर को मनाई जाएगी. कहते हैं कि देव दिवाली की रात कुछ अचूक उपाय करने से बड़ा लाभ होता है.

dhanteras gold 1 1

कर्ज और आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए देव दिवाली की रात मंदिर में कुछ सिक्कें रखें और फिर इन पर रोली लगाकर रोज पूजा करें.

कर्ज से मुक्ति

yellow kaudi or peeli kaudi 1

साथ ही, इस दिन मां लक्ष्मी को पांच कौड़ियां अर्पित करें और फिर इन्हें किसी लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दे.

Diwali 8

देव दिवाली की शाम को घर के मुख्‍य द्वार पर घी के दीपक जलाएं. इसके बाद पूरे घर में शंखनाद करें. ये उपाय करने से आपके घर का वास्तु ठीक रहेगा.

वास्तु दोष

image

देव दिवाली के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे के दीपक जलाएं. दीपक जलाने के बाद पीपल के पेड़ की तीन बार परिक्रमा करें.

दरिद्रता से छुटकारा

gd147d7496 1700994431

देव दिवाली के दिन हल्‍दी की 3 या 7 गांठ लें. इन्‍हें लाल कपड़े में लपेटकर तुलसी माता या फिर भगवान विष्णु को अर्पित करें. ऐसा करने से विवाह के योग बनेंगे.

शीघ्र विवाह का उपाय